views
सीधा सवाल। राशमी। थाना क्षेत्र के चटावटी में ग्रामीणों के साथ मारपीट किए जाने को लेकर तीन जनों के खिलाफ मामला थाने में दर्ज हुआ। थाना पुलिस ने बताया कि एक ही कार सवार लोग आए दिन चटावटी गांव से तेज गति से कार चला कर निकलते हैं। जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया। इस बात को लेकर ग्रामीणों ने कार सवार लोगों को आबादी क्षेत्र में कार धीमी गति से चलाने की नसीहत दी तो उस समय तो आरोपी चले गए। लेकिन अगले दिन तुरकिया कला निवासी हेमराज सोनी, बबलू पिंजारा तथा तुरकिया खुर्द निवासी नारायण जाट अपने 5-7 साथियों के साथ चटावटी पहुंचे तथा रामलाल जाट के मकान में बैठे ग्रामीणों के साथ मारपीट कर फरार हो गए। आरोपियों ने ग्रामीणों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। ग्रामीण मुकेश वैष्णव की रिपोर्ट पर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।