चित्तौड़गढ़ / कपासन - भट्टों का बामनिया खेल मैदान से लोहे की फेसिंग पोल चोरी, ग्रामीणों ने जताया रोष
651
views
views
सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के भट्टों का बामनिया गांव में खेल मैदान से लोहे की तार जाली फेंसिंग और पोल चोरी हो गए। अज्ञात बदमाशों ने बीती रात इस वारदात को अंजाम दिया, जिससे ग्राम पंचायत को लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इस संबंध में पंचायत की ओर से थाने में चोरी की रिपोर्ट दी गई।जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत ने वर्ष 2024 में भट्टों का बामनिया गांव के खेल मैदान पर लगभग 800 फीट लंबी और 5.5 फीट ऊंची तार जाली फेंसिंग लगवाई थी। बदमाशों ने इसी जाली और छह पोल को काटकर चुरा लिया।आज सुबह चोरी की जानकारी मिलने पर पंचायत प्रशासक पुष्पा देवी, ग्राम विकास अधिकारी वीडीओ भंवर लाल जाट और कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।ग्राम पंचायत की ओर से इस संबंध में थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।