567
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। कस्बे के सांवलिया जी चौराहा स्थित जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग की पानी की टंकी लगी हुई है जिसकी मोटर जलने से कस्बे में सोमवार के साथ मंगलवार सुबह को पेयजल सप्लाई नहीं हो पाएगी। जानकारी में विभाग के कनिष्ठ अभियंता मोहित कुमार गर्ग ने बताया कि चिकारड़ा सांवलिया जी चौराहा स्थित पानी की टंकी बनी हुई है। अंडरवाटर टैंक से टंकी तक पानी चढ़ाने के लिए मोनोब्लॉक पंप विद्युत सप्लाई के अनियमित के कारण जल गई जिसको दूरस्तीकरण के लिए भेजा गया है। मंगलवार तक पहुंचेगी। तथा मंगलवार शाम तक पुनः सप्लाई निर्बाध रूप से की जाएगी। तथा फीडर के अनुरूप सप्लाई दी जाएगी। इधर पंप चालक प्रकाश गुर्जर के साथ सुरेंद्र लखारा ने बताया कि मोनोब्लॉक पंप के सही होने के साथ ही पेयजल सप्लाई निरंतर रखते हुए फीडर वाइज दी जाएगी।