views
सीधा सवाल। बेगूं। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र चित्तौड़गढ़ द्वारा सोमवार को बेगूं में रेसिंग एंड एक्सलेरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस परियोजना के अंतर्गत एमएसएमई (सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम) जागरूकता कार्यशाला का आयोजन जैन रेस्टोरेंट बेगूँ पर किया गया इस अवसर पर रैंप परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्णा पारीक एवं अजहरुद्दीन ने प्रतिभागियों को राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना वन जिला वन प्रोडक्ट की ट्रैगिंग मार्केटिंग एवं निर्यात प्रोत्साहन योजनाओं सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी व उद्यमियों से राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इस योजनाओं का उद्देश्य स्थानीय लोगों को मजबूती देना और प्रदेश के उत्पादों को वैश्विक बाजार से जोड़ना है। कार्यशाला में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र से आए एमएसएमई उद्यमियों ने कार्यशाला में सक्रिय भागीदारी की, और सरकार की औद्योगिक नीतियों पर अपने सुझाव साझा किए। कार्यशाला में क्षेत्र के उद्यमी महेंद्र सिंह राठौर (अध्यक्ष लघु उद्योग भारती बेगूँ) जगदीश कुमावत (संरक्षक बिल्डिंग मेटेरियल संघ) नवीन चोरडिया (कोषाध्यक्ष लघु उद्योग भारती बेगूँ ) CA राकेश सिसोदिया, राहुल नागोरी, सुरेश सोडानी, शेरूमल कोठरी, सुधीर टोंग्या व दिनेश कुमावत (सचिव लघु उद्योग भारती बेगूँ ) सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी एवं क्षेत्र से उद्यमी उपस्थित थे।