views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी में “आजादी का अमृत महोत्सव–प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह 2025” का आयोजन इस वर्ष भारतीय शिक्षण मंडल के सहयोग से 6 एवं 7 दिसंबर को किया जाएगा। आयोजन को लेकर विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। विश्वविद्यालय को अब तक 10,000 से अधिक ऑनलाइन पंजीकरण प्राप्त हुए हैं, जिनमें चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भीलवाड़ा, कोटा, बाँसवाड़ा, प्रतापगढ़, अजमेर, नीमच, मंदसौर और राजसमंद सहित राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के विद्यार्थी शामिल हैं।
आयोजन की जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. विनेश अग्रवाल, डायरेक्टर रिसर्च एवं डीन इंजीनियरिंग ने बताया कि इस वर्ष विद्यार्थियों की उपस्थिति और रुचि उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा कि 10,000 से अधिक पंजीकरण यह दर्शाते हैं कि छात्र अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए उत्सुकता से कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं। कार्यक्रम के पहले दिन समूह गीत, समूह नृत्य, ड्राइंग–पेंटिंग, रंगोली, सामान्य ज्ञान क्विज, स्किट प्रतियोगिता (थीम- आत्मनिर्भर भारत), अल्टिमेट मैनेजर, एमयू हैकाथॉन, साइंस फेयर, फोटोग्राफी तथा निबंध प्रतियोगिता (मेरा विज़न– विकसित भारत 2047) जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएँ होंगी। विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष विशेष आकर्षक नकद पुरस्कार घोषित किए गए हैं। साइंस फेयर के लिए प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹10,000, द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹7,500 तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में ₹5,000 प्रदान किए जाएंगे। अन्य सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार ₹5,100, द्वितीय पुरस्कार ₹3,100 और तृतीय पुरस्कार ₹2,100 निर्धारित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 10 प्रतिभागियों को ₹1,000 प्रत्येक के सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। दूसरे दिन, 7 दिसंबर को, विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित करने हेतु पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा। कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु विश्वविद्यालय ने मुख्य कार्यकारिणी समिति का गठन किया है। समिति में डॉ. दीपक व्यास, डीन अकेडमिक, डॉ. विनेश अग्रवाल, डायरेक्टर रिसर्च एवं डीन इंजीनियरिंग, डॉ. साधना मंडलोई डीन मैनेजमेंट, डॉ. सोनिया सिंगला, डीन ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस तथा दीप्ति शास्त्री, डिप्टी रजिस्ट्रार को सम्मिलित किया गया है। प्रतिभागियों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा बस सुविधा, कैंपस विज़िट, साथ ही प्रमाणपत्र, रिफ्रेशमेंट एवं लंच की व्यवस्था की गई है। पंजीकरण प्रक्रिया event.mewaruniversity.org पर जारी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अधिकाधिक विद्यार्थियों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।