चित्तौड़गढ़ - महिला मित्रों ने मिलकर एटीबीएफ को सेवार्थ भेंट किया एक सर्जिकल बेड़ सहित तीन नेबुलाइजर
399
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। कॉलोनी बापू नगर सेती ईस्ट, पार्वती गार्डन के पास चित्तौड़गढ़ की रहने वाली महिला मित्रों ने मिलकर आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन के सर्जिकल पाइंट सेटेलाइट हाॅस्पिटल परिसर में पहुंच कर एटीबीएफ को जन सेवार्थ एक सर्जिकल बेड़ सहित तीन नेबुलाइजर भेंट किए। सर्जिकल पाइंट पर सेवार्थ सर्जिकल साम्रगी भेंट करते समय महिला मित्रों में तारा सहलोत, ज्योति चौपड़ा, रंजना रामपुरिया, ज्योति गुप्ता, अरुणा गुप्ता, सुमन संचेती, श्वेता सेठिया, हेमलता चौपड़ा, प्रभा चौपड़ा, स्नेहा चौपड़ा, रेणु भडक्त्या और प्रीति लोढ़ा आदि मौजूद रहीं तो वहीं टीम एटीबीएफ की तरफ से पूर्णिमा मेहता, अनामिका चौहान, ऊषा कुमावत, अपूल चीपड़, मदन गिरी गोस्वामी, अर्पित बोहरा ने सेवार्थ भेंट करने पर महिला मंडल का आभार जताया।