399
views
views
सीधा सवाल। कपासन। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. एस. एन. ए. जाफरी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे पल्स पोलियो अभियान में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।
एनएसएस प्रभारी हीरालाल अहीर ने बताया कि 23, 24 व 25 नवम्बर 2025 को पल्स पोलियो अभियान के तहत आर.एन.टी. कॉलेज, कपासन के एनसीसी केडेटस एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों ने पल्स पोलियो अभियान में सहयोग प्रदान किया। उक्त कार्यक्रम में बीसीएमओ डॉ. महेन्द्र शर्मा, कार्यक्रम प्रबंधन अधिकारी हेमन्त जोशी एवं बी.एड. प्राचार्य डॉ. निशा अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने 23 नवम्बर को बूथ पर एवं 24 व 25 नवम्बर को घर-घर जाकर क्षेत्र के 0-5 वर्ष के लगभग 16000 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।