views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में चित्तौड़गढ़-उदयपुर रेलमार्ग पर बुधवार को हादसा हो गया। सीधे पटरी पार कर रहे बाइक सवार को ट्रेन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को उदयपुर रेफर कर दिया। हादसे की सूचना पर रेलवे थाना पुलिस चित्तौड़गढ़ पहले जिला चिकित्सालय और बाद में मौके पर भी पहुंची है। हादसा उदयपुर रेलवे थाना क्षेत्र में होने से वहां की पुलिस को भी सूचना दी है। उदयपुर पुलिस के आने पर आवश्यक कार्यवाही होगी।
रेलवे थानाधिकारी चित्तौड़गढ़ अनिल देवल ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे उदयपुर रेलमार्ग पर घोसुंडा रेलवे स्टेशन के पास हादसे की सूचना मिली। पटरी पार करते एक बाइक को आगरा-असारवा (01919) ने टक्कर मारी दी थी। दुर्घटनास्थल शहर से मात्र 15 किलोमीटर दूर ही है लेकिन उदयपुर रेलवे थाना पुलिस के अंतर्गत आता है। ऐसे में चित्तौड़गढ़ रेलवे थाना के जाब्ते को हॉस्पिटल एवं मौके पर भेजा। इसमें सामने आया कि जिला चिकित्सालय में दो घायलों को लाए थे। इनमें से एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गंगरार थाना इलाके में दादिया गांव निवासी देवीलाल पुत्र नंदराम कुमावत के रूप में हुई है। वहीं घायल महाराज की नेतावल ग्राम पंचायत में सज्जनपुर निवासी घीसुलाल पुत्र जगन्नाथ कुमावत था। इसे गंभीरावस्था में उदयपुर रेफर कर दिया। जांच की सामने आया कि घोसुंडा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पटरी को बाइक से पार कर रहे थे। इसी दौरान ट्रेन आ गई, जिसने बाइक को चपेट में ले लिया। इसमें बाइक सहित दोनों सवार को उड़ा दिया। घोसुंडा रेलवे स्टेशन से हादसे की सूचना रेलवे पुलिस को दी। मौके पर आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इधर, ट्रेन की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए थे। पुलिस ने मृतक के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा परिजनों को सूचना की है। वहीं रेलवे थाना पुलिस उदयपुर भी चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हो गई। उदयपुर पुलिस के आने पर पोस्टमार्टम की कार्यवाही होगी।
अंडरब्रिज में भरा था पानी, सीधे पटरी पार करने की मजबूरी
चित्तौड़गढ़ से उदयपुर रेलमार्ग पर कई अंडरपास बने हुवे हैं। लेकिन बरसात के दौरान और इसके बाद भी भूमिगत जल स्तर ऊपर रहने से इन अंडरपास में पानी भरा रहता है। गत दिनों ही चित्तौड़गढ़ जिले में बरसात हुई थी। ऐसे में इन अंडरपास में अब भी पानी भरा हुआ है। घोसुंडा स्टेशन के पास भी रेलवे अंडरपास में पानी भरा होने से बाइक सवार सीधे पटरी से बाइक निकाल रहे थे। इसी दौरान ट्रेन के आने से हादसा हो गया।
100 मीटर की दूरी पर ही घुमाव, अचानक आई ट्रेन
चित्तौड़गढ़ रेलवे पुलिस ने मौका देखा है। इसमें सामने आया कि अंडरपास में करीब 6 इंच तक पानी भरा हुआ है बाइक निकल सकती थी। लेकिन लोग अब भी रेलवे पटरी से सीधे बाइक और पैदल निकल रहे हैं। इसके लिए पटरी के दोनों तरफ पगडंडी जैसा रास्ता है। पटरी के पास ईंट और पत्थर जमा कर बाइक निकालने का रास्ता बनाया हुआ है। पुलिस को आशंका है कि बाइक पटरी के बीच में पहुंची ही थी कि अचानक ट्रेन आ गई। यहां 100 मीटर की दूरी पर घुमाव होने से ट्रेन अचानक सामने आ जाती है।