views
सीधा सवाल। कपासन। राजकीय प्राथमिक विद्यालय दौलजी का खेड़ा में उस समय खुशियों का माहौल छा गया।जब यमिष सावंत के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के बीच स्वेटर और कला किट का वितरण किया गया। सामाजिक सरोकार और मानवीय संवेदनाओं से भरे इस कार्यक्रम ने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी और पूरे विद्यालय में उत्साह का संचार कर दिया।इस पुनीत अवसर पर यमिष की माता अनुश्री सावंत तथा उनके मित्र ऋषि राज इननी, रौनक़ जैन, विनीत ओझा, रोहित पंगालिया, कार्तिक जिंदल, वैभव जैन, सार्थक राठौर और ऋषभ सिसोदिया ने मिलकर बच्चों को गर्म स्वेटर और कला सामग्री प्रदान कीं। बच्चों को प्रोत्साहन और सहयोग देने की यह पहल सभी के लिए प्रेरणादायी बनी।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अध्यापक धर्म राज ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास जगाने के साथ साथ सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी बढ़ाते हैं।
संस्था प्रधान भैरू लाल तेली ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। तथा उनके उत्कृष्ट सहयोग और सामाजिक भावना की सराहना की।वहीं पी ई ई ओ छापरी रामपाल मुदडा ने सभी अतिथियों और सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।इस सेवा कार्य के प्रेरक संदर्भ व्यक्ति हेमेंद्र सोनी रहे, जिनकी प्रेरणा से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हो सका।बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और उनके सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से किया गया यह प्रयास न केवल विद्यालय बल्कि पूरे समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।