399
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। स्थानीय महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में सर्वप्रथम हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान शीर्षक से एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक मूलवानी ने संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए भारतीय संविधान के विकास व भविष्य पर प्रकाश डाला और कर्तव्यपालन का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आशुतोष व्यास ने संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने, पारस्परिक सदभाव व भाईचारा बढ़ाने, राष्ट्र की एकता अखण्डता की रक्षा करने एवं राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देने की बात कही। प्राचार्य द्वारा इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया और संविधान के पालन की शपथ भी दिलवाई गई।
इस अवसर पर अजीज प्रेमजी फाउण्डेशन द्वारा राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त संयोजन में छोटे-छोटे कदम मेरे राष्ट्र के लिए विषय से एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, कार्यक्रमों में प्रश्नोत्तरी 'संवाद फ्रीडम शाउट एवं वन्यजीवों के संरक्षण, हमारे कर्त्तव्य पर लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर 'संविधान हमारा स्वाभिमान' विषय पर एक फोटो पोस्टर प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. व्यास द्वारा फीता काटकर किया गया। फोटो प्रदर्शनी के उपरांत देश की आजादी के बाद डॉ. अम्बेडकर के सिद्धांतों और विचारों का व्यावहारिक स्तर पर क्रियान्वयन' विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का अम्बेडकर पीठ मुंडला जयपुर के तत्वावधान में आयोजन किया गया जिसमें नियमित विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजवीर कड़वासरा द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. तनिष शर्मा द्वारा दिया गया। इस अवसर पर सभी संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।