504
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मोटरसाईकिल व लौहे की चैन कुम्पी चोरी करने के मामले में मंगलवाड़ थाना पुलिस ने एक आरोपी गिरफतार कर चोरी का माल बरामद किया है। आरोपी बाईक व चेन कुम्पी को बेचने जाते वक्त नाकाबंदी के दौरान पकड़ाया।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों पर निगरानी व धरपकड़ कार्यवाही हेतु एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन एवं डीएसपी बड़ीसादड़ी देशराज कुलदीप के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी मंगलवाड भगवानलाल पु०नि० के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता एएसआई प्रेमनाथ, फुलचन्द, कानि. टंवरसिंह, गजेन्द्र सिंह, सुभाष, बलराम व शंकरकृष्ण द्वारा उदयपुर से चितौडगढ जाने वाले नेशनल हाईवे के मंगलवाड बाईपास सर्विस रोड पर पहुच नाकाबन्दी शुरू की। दौराने नाकाबन्दी एक बिना नम्बरी हीरो मोटरसाईकिल पर सवार एक व्यक्ति को संदिग्ध होने पर रुकवाया। मोटरसाईकिल तथा मोटरसाईकिल की टंकी पर रखे प्लास्टिक के कटटे मे रखी लोहे की चैन कुम्पी के बारे में पूछने पर संतोषप्रद जबाब नही देने पर सख्ती से पूछने पर उम्मेदपुरा गाँव के पास से चोरी करके लाना तथा उक्त मोटरसाईकिल एवं लौहे की चैन कुम्पी को कीर की चौकी तरफ बेचने जाना बताया जिस पर मौके पर चुराई गई मोटरसाईकिल एवं चैन कुम्पी को जब्त कर आरोपी 25 वर्षीय सतु पुत्र शम्भुलाल बावरी निवासी उम्मेदपुरा पुलिस थाना भादसौड़ा जिला चित्तौड़गढ़ को नियमानुसार गिरफतार कर चोरी का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान के बाद न्यायालय में पेश किया। जिसे न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा है।