views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर में भीलवाड़ा मार्ग स्थित मौसम विभाग कार्यालय परिसर में लगे एक टावर पर गुरुवार दोपहर युवक के चढ़ने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक से समझाईश कर नीचे उतारने का प्रयास शुरू किए। प्रेम प्रसंग में हुवे विवाद के बाद युवक के टावर पर चढ़ने की बात सामने आई है। पुलिस ने युवक के परिजनों को बुलाया है। काफी मशक्कत के बाद युवक को समझाईश कर नीचे उतारा। पुलिस इससे पूछताछ में जुटी है।
चित्तौड़गढ़ कोतवाली पुलिस के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब 12.15 बजे एक युवक टावर पर चढ़ गया। इस सूचना के बाद पुलिस भीलवाड़ा मार्ग पर किरखेड़ा स्थित मौसम विभाग के कार्यालय पर पहुंची। यहां करीब 100 फीट ऊंचे टावर पर युवक चढ़ा हुआ था। मौसम विभाग कार्यालय का गेट खुला हुआ, जिससे यह आसानी से अंदर चला गया और टावर पर चढ़ गया। पुलिस ने इससे काफी देर बात कर नीचे उतारने का प्रयास किया। इसकी पहचान मिश्राें की पिपली निवासी गोविंद रेगर के रूप में हुई। पुलिस से प्रारंभिक बातचीत में प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला होना सामने आए। सूचना के बाद चित्तौड़गढ़ पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी, कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापत आदि मौके पर पहुंचे। युवक से समझाईश का प्रयास कर नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन वह तैयार नहीं हुआ। इस पर युवक के परिजनों को बुलाया गया। परिजनों से बात करवा कर युवक को नीचे उतारने का प्रयास हुआ। मौके पर सिविल डिफेंस की टीम से कैलाशचंद्र वैष्णव सहित अन्य सदस्यों को भी बुलाया गया है। मामले में आवश्यक कार्यवाही की गई है। काफी समझाईश के बाद पुलिस ने युवक को नीचे उतार लिया। इधर, शहर के मुख्य मार्ग पर युवक के टावर पर चढ़ने की जानकारी तेजी से फैल गई। इसके बाद मौके पर राहगीरों के अलावा भी शहर के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने लोगों को मौसम विभाग के कार्यालय परिसर बाहर निकाला।
युवक बोला, थाने में दी है रिपोर्ट
पहले तो पुलिस ने युवक को नीचे उतारने का प्रयास किया। नीचे नहीं आया तो बातचीत के लिए कहा। तब यह कुछ नीचे की तरफ आया। इस दौरान कोतवाली सीआई तुलसीराम ने युवक से बात की। इसमें युवक ने किसी युवती से प्रेम होने और उसके परिवार के थाने में रिपोर्ट देने का आरोप लगाया। इस पर पुलिस चंदेरिया थाने से भी संपर्क पर जानकारी जुटा रही है।