672
views
views
सीधा सवाल। कपासन। संकल्प यूथ ग्रुप ने जरूरतमंद बच्चों को सर्दी के कपड़े वितरित किए। इस पहल के तहत चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुग्रीव मीणा ने झुग्गी झोपड़ी क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को स्वेटर और मोज़े वितरित किए।वितरण के दौरान डॉ. मीणा ने बच्चों को नियमित रूप से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों और उनके परिवारों को विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी ताकि वे भविष्य में इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।डॉ. सुग्रीव मीणा संकल्प यूथ ग्रुप के साथ मिलकर विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेते रहे हैं। उनका यह प्रयास समाज में जागरूकता और सहयोग की भावना को मजबूत करने में सहायक है।