views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। बैंक में पैसे जमा कराते समय बैग के चीरा लगा रुपये चोरी करने के मामले में वांछित पांच-पांच हजार रूपये की दो ईनामी आरोपी महिलाओं को रावतभाटा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 04 जुलाई 2025 को चारभुजा थाना रावतभाटा निवासी मांगीलाल शर्मा अपनी पत्नी के साथ एक लाख रुपये नगद लेकर बैंक ऑफ बडोदा शाखा झालरबावडी रावतभाटा में जमा कराने के लिए आये थे। पैसे जमा कराने हेतु पर्ची भरने के दौरान थेले से पैसे गायब मिले व थैले के चीरा लगा हुआ था। प्रार्थी के थैले में रखे एक लाख रूपये अज्ञात बदमाशान थैले के चीरा लगाकर चुरा ले जाने के मामले में अनुसंधान एएसआई भैरूलाल द्वारा किया गया।
महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज, उदयपुर के आदेश पर चलाये जा रहे अभियान सुदर्शन चक्र के तहत वांछित अपराधियों की धरपकड़ करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। इसी क्रम में एएसपी रावतभाटा भगवतसिंह हिंगड व डीएसपी रावतभाटा शंकर लाल मीणा के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी रावतभाटा रायसलसिंह पुनि के निर्देश पर हैड कानि. हनुमान, कानि. दानवीर व महिला कानि. सुमित्रा द्वारा उक्त मामले में आरोपी संजना सिसोदिया व बिंदिया सिसोदिया की गिरफ्तारी हेतु तलाश शुरू की गई । दोनों महिला आरोपी बेहद शातिर अपराधी थी। दोनों एक ही स्थान पर ज्यादा समय नहीं रूकती लगातार अपनी लोकेशन बदलती रहती और ना ही परिवार वालों से कोई सम्पर्क रखती, जिससे पुलिस की पकड में न आ सके। टीम ने आसूचना संकलन कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से इनके निवास स्थान पर दबिश देकर 24 वर्षीय संजना पत्नी ऋषि सिसोदिया व 32 वर्षीय बिंदिया पत्नी अजय सिसोदिया निवासीयान कडिया सांसी, थाना बोडा जिला राजगढ मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया। दोनों महिलाओं की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पांच-पांच हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की हुई थी। मामले में पूर्व में आरोपी बऋषि सिसोदिया निवासी कडिया सांसी, थाना बोडा जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया था।