views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महावीर इंटरनेशनल के सानिध्य में सुकून भरी सर्दी अभियान के तहत भामाशाह और राणा सांगा सहकारी समिति अध्यक्ष रतनलाल डांगी ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय घटियावली के 61 विद्यार्थियों को स्वेटर भेंट किए ।
विद्यालय विकास प्रभारी गणपत आमेरिया ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल के सानिध्य में भामाशाह रतनलाल डांगी की तरफ से सुकून भरी सर्दी अभियान के तहत विद्यालय के कक्षा एक से कक्षा चार तक के सभी 61 विद्यार्थियों को स्वेटर भेंट किए ।
संस्था प्रधान कैलाश चंद्र खटीक ने महावीर इंटरनेशनल के पधारे सभी पदाधिकारी अध्यक्ष अजय सिंह संचेती, भामाशाह रतनलाल डांगी, मदनलाल तलेसरा, सीपी जैन,बसंतीलाल मेहता,घटियावली के श्यामपुरी गोस्वामी का उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया व इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया ।
संस्थान के अध्यक्ष अजय सिंह संचेती और भामाशाह रतनलाल डांगी ने विद्यार्थियों को विद्यार्थी जीवन में अनुशासन और संस्कारवान जीवन के महत्व पर प्रकाश डालकर संस्कारिक जीवन जीने की प्रेरणा दी ।
इस दौरान विद्यालय के हेमलता वैष्णव,नीलम वर्मा,पूनम कुमारी,अमरनिवास मीणा,प्रीतम मीणा, गिरिराज गुर्जर,लोकेश जाटव,बसंती लाल रेगर, पूजा धाकड़,अंजलि गुप्ता उपस्थित थे।