672
views
views
सीधा सवाल। चित्तौडगढ़। सांसद सीपी जोशी ने अपने संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ में किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के महत्वपूर्ण मुद्दे पर सरकार के प्रमुख सचिव, कृषि विभाग को क्षेत्र में खाद वितरण की सुचारू व्यवस्था करने के संबंध में पत्र लिखा है।
सांसद सीपी जोशी ने अपने पत्र के माध्यम से कहा कि चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार खाद वितरण नहीं होने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए खाद की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए जाएँ, ताकि खाद वितरण सुचारू रूप से हो सके और प्रत्येक किसान को उसकी फसल के अनुरूप अपेक्षित मात्रा में खाद मिल सके।