views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के दो गंभीर रूप से बीमार मरीजों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। यह सहायता सांसद सीपी जोशी के प्रयासों से संभव हो पाई है।
गागरोल बरेखान, छोटीसादड़ी (जिला प्रतापगढ़) की भूरी बाई माली, पति घनश्याम माली को गंभीर बीमारी के ऑपरेशन के लिए 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। वहीं बेंगू के चौथमाता का चौक निवासी लीना, पति भरत कुमार के इलाज हेतु 2,80,000 रुपये की सहायता राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से जारी की गई है।
सांसद सीपी जोशी द्वारा दोनों मामलों को प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचाया गया, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहायता को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान करते हुए संबंधित अस्पतालों में सीधे राशि जारी करवाई।
परिजनों ने कहा कि यह राशि उनके लिए बड़ी राहत है और समय पर मिली यह मदद मरीजों के इलाज में महत्वपूर्ण साबित होगी।