views
सीधा सवाल। डूंगला/ चिकारड़ा। पुलिस थाना मंगलवाड द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान बाईक सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से 34.89 ग्राम अवैध एमडीएमए जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी सरितासिंह के निर्देशन व डीएसपी बडीसादडी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में एसएचओ मंगलवाड भगवानलाल मय जाप्ता एएसआई जगदीशचन्द्र, कांस्टेबल राकेश कुमार, प्रेमाराम, टंवरसिंह व नारायण सिंह द्वारा राती मंगरी से रकमपुरा की तरफ जाने वाली रोड से चकतिया की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर पहुंच नाकाबन्दी शुरू की। जहाँ रकमपुरा की तरफ से एक मोटरसाईकिल आई जिस पर दो व्यक्ति बैठे हुऐ हो पुलिस वाहन व जाप्ता को देख उक्त मोटरसाईकिल को तेज गति से भगाने लगे जिनको नाकाबन्दी पोईन्ट से करीब 50 मीटर आगे घेरा देकर पकडा। उनकी गतिविधि संदिग्ध होने पर तलाशी ली गई तो उनके पास 34.89 ग्राम अवैध एमडीएमए (मिथईलिनडाईऑक्सी मेथेमफेटामाईन) मिली। उक्त एमडीएमए व बाईक को जब्त कर आरोपी सेफ खॉन पुत्र बाबन खॉन पठान निवासी नई आबादी ऊंचा पुलिस थाना सदर निम्बाहेडा जिला चितौडगढ़ व मुकेश कुमार अहीर पुत्र रामेश्वर अहीर निवासी पदमपुरा पुलिस थाना मंगलवाड जिला चितौडगढ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी मुकेश कुमार अहीर के विरूद्ध पूर्व में आगजनी व लूट के प्रकरण दर्ज होकर जैर ट्रायल है।