views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय के पर्यटक सहयोगी हेरिटेज यूनियन चित्तौड़गढ़ एवं भारतीय पुरातत्व विभाग के संयुक्त सहयोग से मंगलवार को चित्तौड़गढ़ दुर्ग स्थित भामाशाह हवेली परिसर में सफाई अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान हवेली परिसर में जमा कचरे को हटाया गया, झाड़ियों की कटाई की गई तथा पानी के टैंक की भी संपूर्ण सफाई कर उसे स्वच्छ किया गया। इस पहल का उद्देश्य ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण एवं पर्यटकों के लिए स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करना रहा।
सफाई अभियान में यूनियन के कमलेश टेलर, नरेंद्र सिंह देवड़ा, विक्रम गोस्वामी, भगवती लाल सालवी, कमलेश सालवी, दिलीप शर्मा, मनोज शर्मा, कार्तिक बाथरा, पुष्पेंद्र टेलर, अरविंद सेन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
यूनियन सदस्यों ने बताया कि ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे, ताकि चित्तौड़गढ़ दुर्ग की धरोहरों को स्वच्छ व संरक्षित रखा जा सके।