315
views
views
जयपुर में आयोजित हुई 21 किमी हाफ मैराथन
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जयपुर में आयोजित जयपुर पिंक सिटी हॉफ मैराथन में चित्तौड़गढ़ के पृथ्वीराज खटीक ने दौड़ कर अपनी 47वीं मैराथन पूरी की। 30 नवम्बर को प्रातः सवा 6 बजे जयपुर में एमआई रोड़ पर आयोजित यह प्रतियोगिता 21 किमी तक हुई, जिसमें लगभग 1400 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
पृथ्वीराज खटीक ने बताया कि प्रातः सवा 6 बजे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हरी झण्डी बताकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 51 मैराथन का लक्ष्य लेकर चल रहे पृथ्वीराज खटीक निरन्तर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है। उन्हें अपना लक्ष्य 2026 में पूरा होने का विश्वास है जिसमें आगामी मुम्बई में आयोजित 42 किमी की टाटा मुम्बई फुल मैराथन सहित राजकोट की फुल मैराथन सहित भोपाल, इन्दौर में भाग लेंगे।