views
बिना नंबर का बताया जा रहा डंपर, चालक मौके से फरार
सीधा सवाल। बस्सी। बस्सी फोर लाइन चौराहे पर लक्ष्मीनाथ होटल के सामने एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक बेकाबू डम्पर ने दो लोगों को कुचल दिया। घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई, लेकिन ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत उपचार के लिए बस्सी जिला उप चिकित्सालय पहुंचाया गया, घायल दम्पति नंदू बाई व श्याम लाल भील निवासी पालका के बताये जा रहे हैं दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया ।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है रिपोर्ट के अनुसार जिस डंपर से घायल हुये वह बिना नंबर प्लेट के तेज गति से परसोली की और से आ रहा था तभी साइड में खडे दम्पति को टक्कर मर दि और घटना से भाग निकला, ड्राइवर की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि डम्पर की तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है।