views
सीधा सवाल। कपासन। विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने दो साल बाद अपनी प्रतिज्ञा पूरी होने पर साफ़ा पहना। क्षेत्र में तालाबों के लिए फीडर से पानी लाने तक साफा नहीं पहनने की प्रतिज्ञा की थी।विधायक जीनगर ने दो साल पहले धमाणा गांव के रणछोड़ राय जी मंदिर पर राजसमंद जिले की बनास नदी से फीडर में पानी लाने की प्रतिज्ञा कर पानी लाने तक साफा नहीं पहनने की प्रतिज्ञा की थी।इस साल काफी प्रयासों के बाद भगवान श्री रणछोड़ नाथ एवं माता रानी के आशीर्वाद से फीडर से क्षेत्र के तालाबों में पानी आने ओर लबालब होने पर आज अपने जन्म दिन के अवसर पर उसी रणछोड़ राय जी मंदिर पहुंचे।ओर सहकारी मंत्री गोतम दक आदि की मौजूदगी में श्री रणछोड़ राय जी को 56 भोग लगा चांदी का मुकुट और बांसुरी भेट की ओर पूजा अर्चना की।पुजारी हेमंत पाराशर,प्रशासक विष्णु हेडा,भगवान लाल जोशी, गिरधारी जाट, ओम प्रकाश चाष्टा, मुरली हेडा , अनिल, सुनील व्यास ने विधायक जीनगर को साफ़ बंधवाया। इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, बेगू विधायक सुरेश धाकड़,भाजपा जिलाध्यक्ष रतन लाल गाडरी,श्री सवारियां मंदिर मंडल अध्यक्ष जानकीदास वैष्णव,पूर्व जिला प्रमुख सुशीला जीनगर,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश पाराशर,पूर्व अध्यक्ष शंभु लाल जाट, युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास बारेगामा,कपासन नगर मंडल अध्यक्ष राज विजयवर्गीय सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता ओर ग्रामीण मौजूद रहे।इस अवसर पर विधायक जीनगर ने धमाना गांव के अस्पताल में सीबीसी मशीन लगवाने ओर धमाणा से दोवनी गांव तक सड़क बनवाने की घोषणा। संचालन बबलू चौधरी ने किया।इससे पूर्व विधायक जीनगर देव दर्शन करने मातृकुंडिया,श्री सांवलियाजी, श्री शनि महाराज आली आदि धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना कर कपासन पंहुचे।जहां नगर पालिका की ओर से राज मार्ग पर श्री सांवलिया चौराहे पर 1 करोड़ 18 लाख की लागत से बनने बनने वाले श्री सांवलिया स्वागत द्वारा का संतों के सानिध्य में शिलान्यास किया।दिगम्बर संत श्री खुशहाल भारती जी, श्री अनुज दास जी महाराज,संत श्री राम पाल जी,रामस्नेही संप्रदाय के संत श्री कीमतराम जी के सानिध्य में शिलान्यास कर पट्टिका का अनावरण किया।