views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। स्थानीय आर .एन .टी महाविद्यालय के बी .एड एवं बी .एस .टी .सी के संयुक्त तत्वाधान में फ्रेशर्स एवं फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत हर्ष उल्लास के साथ किया गया । कार्यक्रम प्रभारी डॉ चंचल राठोर ने बताया कि
कार्यक्रम का शुभारंभ आर .एन .टी ग्रुप आफ कॉलेजेस के निदेशक व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ वसीम खान एवं महाविद्यालय समन्वयक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरव त्यागी ने मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा एकल नृत्य , समूह नृत्य, एकल हास्य ,सामूहिक हास्य ,राजस्थान के विभिन्न वेशभूषा पर रैंप वॉक, भारत के विभिन्न प्रांतो पर आधारित वेशभूषा कश्मीरी, गुजराती, पंजाबी, राजस्थानी इत्यादि का सामूहिक नृत्य इत्यादि रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई । विशिष्ट अतिथि डॉ वसीम खान ने अपने उद्बोधन में छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की कामना एवं कठोर परिश्रम के साथअपने सर्वांगीण विकास पर निरंतर ध्यान देने हेतु प्रेरित किया । परंपरा अनुरूप नवागंतुक छात्रों का स्वागत बी एड एवं बीएसटीसी द्वितीय वर्ष के छात्रों एवं छात्राओं द्वारा किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। मिस्टर आरएनटी का खिताब शिवनारायण एवं मिस आरएनटी का किताब जानवी सेठिया को दिया गया एवं मिस फ्रेशर का खिताब पूर्णिमा दरजी एवं मिस्टर फेशियर का खिताब मुरली जोशी को दिया गया।
कार्यक्रम को गति प्रदान करने व पूर्ण करने में लॉ विभाग की उप प्राचार्य डॉ प्रभा भाटी,जफर हुसैन,जमीर आलम,अमित कोहली,गजेंद्र जोशी, सोनिया
राजोरा , मेहा एवं बीएड विभाग की वरिष्ठ व्याख्याता डॉ मधुबाला शर्मा प्रीति वर्मा ,डॉ लाजवंती छतवानी शिखा सक्सेना ,मनीष कुमार सोनी, र3फ अहमद का सहयोग रहा । मंच संचालन छात्र अध्यापक कैलाश जाट एवं छात्र अध्यापिका, जानवी, हर्षिता एवं जयश्री ने किया व कार्यक्रम में आभार ज्ञापन महाविद्यालय व्याख्याता हिमांशु तिवारी ने किया।