views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़गढ़ के महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय इकाई द्वारा पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया । इकाई अध्यक्ष शिवाय गुर्जर ने मांगो को बताया जिसमें प्रमुख मांगो में परीक्षा आवेदन शुल्क में राहत प्रदान की जाए , रिवील की फीस कम की जाए, सत्र 2024 2025 के रिवील के अटके हुए रिजल्ट जल्द से जल्द जारी किए जाए । इकाई सचिव हंसराज खटीक ने बताया कि परिणामों में पारदर्शिता रखी जाए जिससे विद्यार्थियों के रिजल्ट ना बिगड़े , एवं आर.एल. की समस्या का समाधान महाविद्यालय से ही हो। इस निमित्त प्रदर्शन में प्रांत कला मंच सहसंयोजक विपुल सिंह राणावत, प्रांत सोशल मीडिया संयोजक राजेश गायरी,भाग संयोजक गणपत मेघवाल, नगर मंत्री अर्पित वैष्णव,नगर कला मंच संयोजक सुमन जाट , आदित्य मेनारिया, धर्मेन्द्र सुखवाल, पवन,गणपत गुर्जर, राहुल मेघवाल, कृष्णपाल सिंह, किरण , कौशल, संजय साहू, अनिल सुखवाल, रोहित, संजय,आशीष, नवीन , नयन सुख, ज्योति रैगर, कुँ.यशराज , देवराज, इशांत, सुनील,संजय, लव ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शिवाय