views
2 सड़क हादसों ने लील लिए 2 घरों के इकलौते चिराग, एक मृतक की थी 5 दिसंबर को शादी
सीधा सवाल। बेगूं। उपखंड क्षेत्र में पारसोली थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर दो दिन रविवार और सोमवार की रात दो सड़क हादसे सामने आए, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, वही दो अन्य घायल हो गए। रविवार रात हुए हादसे में मृतक युवक की 5 दिसम्बर को शादी होनी थी। जानकारी के अनुसार बेगूं उपखंड क्षेत्र में पारसोली थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर रविवार रात रतनलाल (22) पुत्र जमनालाल धाकड़ अपने मौसेरे भाई पालका निवासी राहुल धाकड़ के साथ बेगूं से शादी की खरीदारी कर गांव लौट रहा था। इसी दौरान एक टेम्पो ने गांव से एक किलोमीटर पहले सरकारी छात्रावास के पास उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रतनलाल की मौत हो गई, वही राहुल धाकड़ घायल हो गया। बताया गया कि रतनलाल और उसकी बहन यशोदा की शादी 5 दिसंबर को तय थी। रतनलाल की शादी भगवानपुरा गांव निवासी ममता और यशोदा की शादी ममता के भाई अनिल से होनी थी। हादसे की जानकारी मिलने पर घर पर शादी की खुशियां गम में बदल गई। इसी प्रकार सोमवार रात हरिपुरा पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार बरनियास पंचायत के गांव कंवरपुरा निवासी 17 वर्षीय प्रभुलाल पुत्र घीसालाल धाकड़ और इसी गांव के रहने वाले रतनलाल पुत्र प्रभुलाल धाकड़ को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में प्रभुलाल धाकड़ की मौके पर ही मौत हो गई, वही उसका साथी रतनलाल धाकड़ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रैफर किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो दिनों में हुए दो सड़क हादसों ने दो घरों के इकलौते चिराग को बुझा दिया।