views
सीधा सवाल। कपासन। सूफी संत एवं कौमी एकता के प्रतिक हजरत दीवाने शाह के खलीफा हजरत मौलवी सैयद अब्बास अली मुकाम आस्ताना कब्रिस्तान कपासन का दो दिवसीय उर्स शरीफ 11 दिसंबर 2025 बरोज जुमेरात को हुजरा शरीफ मोमिन मोहल्ला पर बाद नमाज ईशा महफिले मिलाद का आयोजन होगा। उसके उपरांत महफिले समा का आयोजन किया जाएगा।खलीफा ए दीवाना पिया के खादिम जाकिर हुसैन अंसारी ने बताया कि सूफी संत एवं कौमी एकता के प्रतिक हजरत दीवाने शाह के खलीफा हजरत मौलवी सैयद अब्बास अली का दो दिवसीय उर्स शरीफ का ग्यारह दिसंबर बरोज जुमेरात को मोमिन मोहल्ला स्थित हुजरा शरीफ पर बाद नमाज ईशा महफिले मिलाद एवं महफिले समा से आगाज होगा।बारह दिसंबर बरोज जुमा को आस्ताना आलिया पर बाद नमाज जुमा दो बजे महफिले मिलाद व महफिले समा होगी। चार बजे कुल की फातेहा के बाद लंगर तकसीम होगा।इसी के साथ दो दिवसीय उर्स का समापन होगा।