views
सीधा सवाल। कपासन। कपासन से सांवरिया जी मार्ग पर स्थित गांव हथियाना मे बेड़च नदी पुलिया पर बोरिंग मशीन वाहन की टक्कर से बाइक सवार दम्पति सहित तीन जने घायल हो गए।जिन्हें प्राथमिक उपचार के उपरांत उदयपुर रेफर किया गया। बोरिंग मशीन वाहन चालक मौके से फरार हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि 9 बजे के करीब कपासन थाना क्षेत्र के गांव हथियाना से उमंड जा रहे बाइक सवार गोवर्धन लाल नायक व उसकी पत्नी श्यामु बाई नायक एवं बच्चे कविश को पिछे से आये कर्नाटक पासिंग बोरिंग मशीन वाहन ने टक्कर मार दी।दुर्घटना में बाइक चकनाचूर हो गई। वहीं गोवर्धन लाल नायक व श्मामु बाई को कपासन उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया। वहीं बच्चे को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। बताया गया कि कर्नाटक पासिंग बोरिंग मशीन वाहन नम्बर केए 01 एमटी 6595 जो किसी स्थानीय एजेंट के माध्यम से क्षेत्र में ट्युबवेल खनन का कार्य करती है।उक्त वाहन से दुर्घटना घटित हुई हैं।