views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। ऑल इण्डिया लोको रनिंग स्टॉफ के आह्वान पर देश भर में रेलवे के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट अपनी लम्बित मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर 02 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से 4 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे तक 48 घंटे की भूख हड़ताल करेंगे। इस प्रदर्शन के तहत भारतीय रेलवे के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट पूरे देश के साथ चित्तौड़गढ़ मुख्यालय पर भूखे रहकर गाड़ियों का संचालन करेंगे।
बढ़े हुए 50 प्रतिशत डीए के अनुपात में माइलेज अलाउंस में 25 प्रतिशत वृद्धि करने, किमी भत्ते में नियमानुसार 70 प्रतिशत भाग को आयकर मुक्त करने, लोको पायलट मेल से 6 घंटे व मालगाड़ी लोको पायलट से 8 घंटे ही ड्यूटी ली जावे। लोको पायलट से दो रात्रि से अधिक रात्रिकालीन ड्यूटी नहीं करवाने, लोको पायलट, सहायक लोको पायलट की मुख्यालय से अधिकतम 36 घंटे से अधिक ड्यूटी बाहर न हो, महिला रनिंग कर्मचारी की विशिष्ठ शिकायतों का निवारण शीघ्र हो, एनपीएस, यूपीएस रद्द कर ओपीएस बहाल किये जाने की मांगों को लेकर प्रदर्शन हुआ।
चित्तौड़गढ़ ब्रांच के अध्यक्ष विनोद गंगवाल के नेतृत्व में हो रहे प्रदर्शन में दिनेश शंकर डी, संजय कुमार ,ओमप्रकाश मीणा, लेखराज, रमेश पायलट, रामप्रसाद, मुकेश सेवदा, गोपेश शर्मा, राजकुमार शर्मा, सुनिल जांगिड़, रमेश मीणा, विनित शर्मा, आशिक हुसैन, मोहित, कमलचंद, तरूण भडाना, कृष्ण मुरारी, सुखपाल, मुस्तफा हुसैन, बसराम मीणा, रामस्वरूप, मांगीलाल, लोकेश आदि मौजूद रहे।