views
सीधा सवाल। कपासन। प्रवर्तन निदेशालय ईडी की टीमों ने मंगलवार सुबह कपासन कस्बे में ऑनलाइन गेमिंग ऐप संचालक बाल मुकुंद ईनाणी के ठिकानों पर छापेमारी की। जयपुर मुख्यालय से पहुंची टीमों ने सुबह करीब सात बजे यह कार्रवाई शुरू की।मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीमों ने ईनाणी की राजमार्ग स्थित होटल, सोमानी मोहल्ला स्थित उनके आवास और उनके भाइयों के ठिकानों पर एक साथ छापे मारे। कार्रवाई स्थलों पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सी आर पी एफ तैनात किया गया है।जिले में अन्य स्थानों पर भी इसी तरह की कार्रवाई चल रही है। हालांकि, टीम के सदस्यों ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। बालमुकुंद ईनाणी कांग्रेस के लगातार दूसरी बार पार्षद भी हैं। ईनाणी पर ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार है।नगर में लगभग आधा दर्जन स्थानों पर कार्यवाही जारी हैं।