views
सीधा सवाल। राशमी । उपखंड क्षेत्र के मातृकुंडिया में दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा दत्तात्रेय जयंती के उपलक्ष में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को मुंबई से मातृकुंडिया आने वाली वाहन रैली के स्वागत के साथ होगा। आयोजक रतन भारती ,दिनेश भारती ऊंचा ने बताया कि मुंबई से वाहन रैली के मातृकुंडिया पहुंचने पर समाजजनों द्वारा अध्यक्ष रामपुरी, कोषाध्यक्ष भगवत भारती,सचिव मनोहरगिरि आरनी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया जाएगा। रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा। कार्यक्रम के तहत गुरुवार प्रातः प्रमुख मार्गो से शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के बाद धर्मसभा का आयोजन होगा जिसमें श्री श्री 1008 अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज सूरजकुंड धाम, तारातरा के मठाधीश विधायक महंत प्रताप पुरी जी, सांसद सीपी जोशी, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के पश्चात महा परसादी का आयोजन होगा।