views
सीधा सवाल। राशमी। क्षेत्र के मरमी माता में पक्षी रैन बसेरे का समर्पण समारोह बुधवार को होगा। करीब साढे़ 5 लाख रुपए की लागत से बने पक्षी घर का निर्माण मरमी एवं हाल प्रतापगढ़ निवासी एसबीआई से सेवानिवृत कर्मचारी लालचंद सालवी ने धर्मपत्नी लेहरी बाई सालवी की स्मृति में करवाया है। गुजरात के कारीगरों के माध्यम से बने पक्षी घर में करीब एक हजार पक्षी आश्रय ले सकते हैं। निर्माणकर्ता एवं पक्षी प्रेमी सालवी ने बताया कि बुधवार प्रातः 7 बजे हवन पूजन के बाद प्रातः 9 बजे पक्षी घर का समर्पण होगा । कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों सहित आम जन हिस्सा लेंगे। ज्ञात रहे की इससे पहले भी साल 2009 में लालचंद सालवी ने अपनी माता काली बाई एवं पिता कालूराम की स्मृति में मरमी माता दशहरा मेला मैदान के पास करीब साढ़े तीन लाख रुपए की लागत से प्रवेश द्वार का निर्माण करवाया था।