views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला अभिभाषक संस्थान चितौडगढ मंगलवार को वर्ष 2025 में संस्थान द्वारा कराये गये विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण जिला एवं सेशन न्यायाधीश (कार्यवाहक) श्री अटल सिंह चांपावत व विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या व संस्थान अध्यक्ष एस.पी.सिंह राठौड़, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश विनोद कुमार बैरवा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संतोष कुमार बैरवा, यु.आई.टी. सेक्रेटरी कैलाश गुर्जर के मुख्य अतिथि में राजस्व न्यायालय व नवीन न्यायालय परिसर में लोकार्पण किया
संस्थान के निर्माण कमेटी संयोजक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने वर्ष 2025 की कार्यकारिणी व संस्थान के अध्यक्ष एस.पी.सी राठौड़ की पहल पर विधायक ने अधिवक्ताओं व आमजन के पेयजल हेतु दो ट्युबवेल मय मोटर, टंकी लागत करीब चार लाख रूपये तथा पार्किंग हेतु टिन शेड व इंटरलॉकिंग टाइल्स लागत करीब बीस लाख रुपये अधिवक्ताओं व पक्षकारों व आमजन हेतु निशुल्क बिजली सुविधा के लिये विधायक आक्या ने सी.एस.आर.फण्ड के माध्यम से करीब 20 किलो वाट का सोलर संयंत्र लागत करीब पन्द्रह लाख रूपये तथा भराव कार्य लगभग सात लाख रूपये के विकास कार्यो की अनुषंषा करके उक्त सम्पुर्ण कार्य 1 वर्ष के कार्यकाल में पुरा करके आज उनका लोकार्पण किया इस दौरान संस्थान के सभी अधिवक्तागणों ने हर्ष व्यक्त किया। विधायक आक्या ने संस्थान को पुर्व में भी हर मांग को पुरा करते हुए कई विकास कार्य करवाये ओर भविष्य में भी अधिवक्ताओं की हर मांग को पुरा करने का प्रयास करेगे तथा एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल को शीघ्र राजस्थान सरकार से पास करवाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान संस्थान के सचिव नरेन्द्र योगी ने बताया कि संस्थान की विभिन्न कमेटीयों कार्यकारिणी, मनोनित कार्यकारिणी, संरक्षक मण्डल, विशिष्ट आमंत्रित सदस्य, निर्माण कमेटी, बीमा कमेटी, मेडिकल कमेटी, स्पोर्ट कमेटी, अनुशासन कमेटी, एन.ओ.सी.कमेटी, महिला दिवस आयोजन कमेटी, संविधान संशोधन कमेटी, राजस्व न्यायालय कमेटी, ए.आई.बी., पोधारोपण, वनभ्रमण, चेम्बर, धार्मिक सांस्कुतिक आयोजन , सेमिनार, लिटिकेंट हाल, सम्मान आदि कमेटीयों द्वारा वर्ष भर में उल्लेखनीय, सराहनीय,उत्कृष्ट कार्यों के लिये कमेटीयों के सभी पदाधिकारीयों को विधायक आक्या व संस्थान अध्यक्ष एस पी सिंह राठौड द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया। इस दौरान भाजपा नेता पुर्व उपसभापति भरत जागेटिया, शैलेन्द्र झंवर, अनिल ईनाणी, नवीन पटवारी, संस्थान उपाध्यक्ष अनुराग दाधीच, सचिव नरेन्द्र योगी, संदीप सेठिया, हिमांशु कीर, शुभम सुखवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मीलाल पोखरना, चम्पालाल जाट, महेन्द्रपाल सिंह अरोडा, पुर्व अध्यक्ष महेन्द्र सिंह मेडतिया, ओम प्रकाश शर्मा, प्रदीप काबरा, सावन श्रीमाली, शैलेन्द्र सिंह राव, नरेन्द्र पोखरना, बद्री गिरि गोस्वामी, मुबारिक हुसेन मंसुरी, सुर्यपाल सोलंकी, कृष्णगोपाल व्यास, रमेशचन्द्र दशोरा, शंकर पुरी गोस्वामी, रजनीश पितलिया, गिरीश दीक्षित, महिपाल सिंह, योगेश शर्मा, मालम सिंह पवांर, ललीत लडडा, दिनेश दायमा, दिनेश कुमार मोड, रमेशचन्द्र शर्मा, लोकेश शर्मा, सुमित्र गर्ग, गोपाल जाट, कालू लाल सुथार, भैरूदास वैष्णव, बगदीराम धाकड, रत्नेश कुमार जैन, पुष्पेन्द्र ओझा, राधेश्याम खटीक, कमल प्रजापत, धर्मेन्द्र जैन, सत्यनारायण माली, चंदा सुथार, पुजा मेनारिया, सीमा भारती, भारती गहलोत, यास्मीन शेख, आचल शर्मा, आशा पोखरना, मंजू पीतलीया आदि कई अधिवक्तागण उपस्थित थे।