210
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय जेंडर आधारित अभियान नई चेतना 4.0 के अंतर्गत जिला स्तरीय अभिसरण बैठक मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सहभागिता कर अभियान को जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करने के लिए अपने सुझाव साझा किए। सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने जेंडर आधारित विषयों पर अपना मत रखते हुए कहा कि वे अपने-अपने विभागों में भी इस अभियान को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग के साथ कार्य करेंगे।
प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि जागरूकता, संवेदनशीलता और जेंडर समानता को बढ़ावा देने वाले सभी आवश्यक प्रयास किए जाएंगे, ताकि अभियान अपने उद्देश्यों को बेहतर तरीके से प्राप्त कर सके।