views
सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर 10 से 25 दिसंबर तक आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित हुई। बैठक में वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 की बजट घोषणाओं, विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं तथा महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम ने पेयजल एवं बिजली आपूर्ति, सड़कों की मरम्मत तथा विभागीय योजनाओं की वर्तमान स्थिति पर अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग ई-फाइल एवं संपर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें और जनहित के कार्यों में तेजी लाएं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक ने बताया कि वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं ‘जिला दर्शन’ पुस्तिका तैयार की जा रही है। उन्होंने सभी विभागों को उच्च गुणवत्ता वाले फोटोग्राफ एवं विभागीय उपलब्धियों के संक्षिप्त नोट शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि दो वर्ष पूर्ण होने पर विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला 10 दिसंबर से प्रारंभ होकर 25 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।