views
नई चेतना 4.0 अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन पर हुई विस्तृत चर्चा
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय जेंडर आधारित अभियान नई चेतना 4.0 के अंतर्गत जिला स्तरीय अभिसरण बैठक मंगलवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सहभागिता करते हुए जेंडर संवेदनशीलता बढ़ाने एवं अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए।
बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारियों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़े जेंडर आधारित विचार प्रस्तुत किए तथा अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए पूर्ण सहयोग हेतु सहमति प्रदान की। सभी प्रतिभागियों ने विभागीय स्तर पर जागरूकता गतिविधियों को सुदृढ़ करने, समन्वय बढ़ाने और योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार को प्राथमिकता देने पर बल दिया।
बैठक में महिला अधिकारिता, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, सामाजिक सुरक्षा सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक प्रयासों से नई चेतना 4.0 अभियान को जिले में प्रभावी रूप से लागू करने का संकल्प लिया।