315
views
views
सीधा सवाल। राशमी । उपखंड क्षेत्र के मातृकुंडिया में दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा दत्तात्रेय जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में मुंबई से प्रारंभ हुई वाहन रैली बुधवार को मातृकुंडिया पहुंची जहां समाजजनों ने अध्यक्ष रामपुरी, कोषाध्यक्ष भगवत भारती,सचिव मनोहरगिरि आरनी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया। दिनेश भारती ऊंचा ने बताया कि संपत गिरी निवासी चाकूड़ा हाल मुंबई के नेतृत्व में शुरू हुई वाहन रैली में रास्ते में आने वाले गांवों से भी समाजजनों का काफिला जुड़ता गया। वहीं कार्यकी में शामिल होने तारातरा के मठाधीश विधायक महंत प्रतापपुरी भी मातृकुंडिया पहुंचे जहां समाजजनों ने उनकी आगवानी कर स्वागत किया।