views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। ह्यूमन राइट्स प्रोटक्शन सेल ने स्थानीय निवासी संतोष कुमार शर्मा को उनकी योग्यता व अनुभव के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष (एंटी करप्शन सेल) के महत्वपूर्ण दायित्व के लिए नियुक्त किया है। संगठन की राष्ट्रीय सयुक्त सचिव कुमारी एकता मिश्रा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय सचिव कुमारी रश्मि बाला की ओर से जारी नियुक्ति पत्र में बताया गया है कि संतोष शर्मा अब ह्यूमन राइट्स प्रोटक्शन सेल के अधिकृत सदस्य के रूप में कार्य करेंगे। नियुक्ति पत्र के अनुसार ह्यूमन राइट्स प्रोटक्शन सेल देशभर में मानवाधिकारों के संरक्षण, संवर्धन, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण, मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 के प्रचार तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा के प्रसार हेतु कार्य करता है।
संगठन ने विश्वास जताया है कि संतोष शर्मा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए संस्था को और मजबूत बनाएंगे। ह्यूमन राइट्स प्रोटक्शन सेल ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए सक्रिय रूप से मानवाधिकारों के क्षेत्र में योगदान देने का आह्वान किया है।