views
सीधा सवाल। कपासन। समाज ओर विद्यार्थियों में बाल विवाह के कानूनी प्रावधानों, स्वास्थ्य जोखिम और सामाजिक दुष्परिणामों के संबंध में जन जागरूकता करने के उद्देश्य से तथा लिंग आधारित हिंसा के प्रति जागरूकता करने हेतु उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान बाल विवाह मुक्त भारत अभियान और लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय कार्यक्रम के तहत पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता पूजा कुमावत द्वारा आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय कपासन में कार्यशाला के माध्यम से सेशन लिया गया। जिसमें बाल विवाह के गंभीर दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला गया।इसमें स्वास्थ्य जोखिम,कम उम्र में गर्भ धारण, शिक्षा से वंचित होने जैसी परिणामों के बारे में बताया। साथ ही बढ़ते लिंग आधारित अपराधों जैसे कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, यौन हिंसा,घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हिंसा आदि पर चर्चा की। इस दौरान ग्राम साथीन सुमित्रा शर्मा रूपाखेड़ी ने अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक समस्त स्टाफ,ओर अभिभावक उपस्थित रहे।