views
सीधा सवाल। बेगूं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बेगूं ने शहीद रूपाजी–कृपाजी राजकीय महाविद्यालय, बेगूं में खेल मैदान की साफ–सफाई एवं निर्माण कार्य की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी अंकित सामरिया को ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार शहीद रूपाजी कृपाजी राजकीय महाविद्यालय, बेगूं में लंबे समय से उपेक्षित पड़े खेल मैदान के विकास को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बेगूं ने बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया को ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी पदाधिकारियों ने बताया कि कॉलेज में खेल मैदान की खराब स्थिति के कारण विद्यार्थियों की खेल गतिविधियाँ बाधित हो रही हैं। मैदान के समुचित निर्माण, समतलीकरण, साफ़-सफाई और खेल संसाधनों की उपलब्धता छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। संगठन ने प्रशासन से मांग की है कि महाविद्यालय के खेल मैदान को प्राथमिकता देते हुए तत्काल विकास कार्य शुरू करवाए जाएं, ताकि कॉलेज के युवा अपनी खेल प्रतिभा को बेहतर मंच पर प्रदर्शित कर सकें। एबीवीपी ने भरोसा जताया है कि प्रशासन विद्यार्थियों के हित में शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेगा। इस दौरान इकाई अध्यक्ष उमेश धाकड़, नगर मंत्री अंतिमा जांगिड, इकाई उपाध्यक्ष अनमोल धाकड़, एवं इकाई सह–सचिव ओमप्रकाश धाकड़ सहित विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।