views
सीधा सवाल। राशमी । उपखंड क्षेत्र के मातृकुंडिया में गुरुवार को गोस्वामी समाज द्वारा दत्तात्रेय जयंती पर भगवान दत्तात्रेय की शोभायात्रा निकाली गई। दिनेश भारती ऊंचा ने बताया कि सुसज्जित बेवाण में भगवान दत्तात्रेय को विराजमान कर प्रमुख मार्गो से शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें श्रद्धालु भगवान के आगे चंवर दुलाते चल रहे थे। शोभायात्रा में धार्मिक भजनों की मधुर स्वर लहरियों पर श्रद्धालु नाचते हुए एवं महिलाएं मंगल गीत गाते चल रही थी। कार्यक्रम के पश्चात महाप्रसाद का आयोजन किया गया । इससे पूर्व संपत गिरी निवासी चाकूड़ा हाल मुंबई के नेतृत्व में मुंबई से शुरू हुई वाहन रैली बुधवार शाम को मातृकुंडिया पहुंची जहां समाजजनों ने अध्यक्ष रामपुरी, कोषाध्यक्ष भगवत भारती,सचिव मनोहर गिरि आरनी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया। रात्रि में आयोजित भजन संध्या में गुरु मारा पारस पवन , गुरुदेव करे सो होई रे मनवा सहित कई भजनों की प्रस्तुतियों पर भक्तजन भाव विभोर होकर नाचने लगे। कार्यक्रम में तारातरा के मठाधीश विधायक महंत प्रतापपुरी ने भी शिरकत की । इस दौरान महंत प्रताप पूरी ने समाज बंधुओं से अपील की कि गोस्वामी अपने आप को पहचान कर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करे । महंत ने धर्म शिक्षा पर जोर देते हुए आदि गुरु शंकराचार्य का जीवनवृतांत सुनाया। इससे पूर्व कार्यक्रम में विधायक सहित सभी संतों,महंतो सहित भोजन भामाशाह रतन भारती,दिनेश भारती ऊंचा,लादू पुरी, गोपाल पूरी गुडलिया का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मिट्ठू गिरी बोरदा ,शनि महाराज ट्रस्ट के अध्यक्ष उदापुरी, प्रभु पूरी मदारा, कैलाश गिरी लेसवा, पूरन पूरी, मुकेश गिरी मातृकुंडिया सहित समाज जन उपस्थित रहे।