views
सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के निकटवर्ती गांव जाशमा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 50 ऊनी स्वेटर बालक बालिकाओं को वितरण भीलवाड़ा ट्रस्ट द्वारा किया गया।स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाशमा में बुधवार को सर्दी का मौसम को देखते हुए जरूरतमंद विद्यार्थियों को ठंड से बचने के लिए श्रीमती कमला चौधरी अध्यक्ष सद्भावना सेवा ट्रस्ट भीलवाड़ा के द्वारा विद्यालय में 50 विद्यार्थियों को ऊनी स्वेटर संस्था के द्वारा सदस्य अशोक कुमार बाफना एवं राजेश कुमार ख्याबा के माध्यम से ऊनी स्वेटर वितरण किया गया। विद्यार्थियों के मन में खुशी की लहेर छाई एवं प्रसन्नता व्यक्त किया।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाशमा के प्रधानाचार्य नवनीत कुमार आगाल एवं विद्यालय से रवि कुमार, संजू कुमार,नंदकिशोर शर्मा,लोकेश चंद्र जाट, घनश्याम वर्मा,ममता कुमारी,राजेंद्र कुमार, दिनेश चंद्र धोबी, निर्देश कुमार,नितिक चौधरी, ममता कुमारी आदि ने आगंतुक मेहमानों का स्वागत किया।टिन सेड निर्माण के लिए सेवानिवृत्ति अध्यापक प्रेम शंकर काकड़ा ग्यारह हजार रुपए गोविंद शास्त्री ने ग्यारह हजार एवं प्रधानाचार्य नवनीत कुमार आगाल ने पांच हजार विद्यालय विकास के लिए दिया। कार्यक्रम का संचालन इकबाल हुसैन खान ने किया।