views
सीधा सवाल। कपासन। कपासन नगर क्षेत्र में यूरिया खाद की आपूर्ति होने पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस और कृषि अधिकारियों की मौजूदगी में आधार कार्ड के माध्यम से खाद का वितरण किया गया।वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक अधिकारी पारसमल रेगर ने बताया की रबी की फसल के लिए यूरिया खाद की मांग के बदले स्थानीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम के सामने स्थित सांवलिया किसान सेवा केंद्र पर 670 बैग यूरिया पहुंचाया गया।खाद लेने वाले किसानों की संख्या अधिक होने के कारण पुलिस जाप्ते की निगरानी में प्रति किसान को आधार कार्ड और पोस मशीन के जरिए एक एक बैग यूरिया दिया गया।कृषि अधिकारी रेगर ने किसानों को नैनो यूरिया का उपयोग करने और मृदा स्वास्थ्य कार्ड की रिपोर्ट के अनुसार खेत में खाद उर्वरक का इस्तेमाल करने की सलाह दी। इस दौरान कृषि विभाग से सहायक कृषि अधिकारी बालू राम शर्मा, मनीष पंचोली और एएसआई श्याम लाल मय जाप्ता मौके पर मौजूद रहे। बताया गया कि अब तक इस सीजन में लगभग 31 हजार बेग की सप्लाई हुई हैं। अब लगभग 30 हजार बेग की डिमांड शेष रही हैं।