views
सीधा सवाल। बेगूं। पारसोली क्षेत्र के लेक नाहरगढ़ स्टेट फार्म में 30 से अधिक घोड़ों का सुव्यवस्थित अस्तबल है, जहाँ घोड़ों के पालन-पोषण के लिए विशेष सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। इसी फार्म में पले-बढ़े नाहरगढ़ के अश्वपालक जितेंद्र सिंह नाहरगढ़ के स्वामित्व वाले दो-दाँत वर्ग के उत्कृष्ट कोल्ट ‘चैम्पियन स्टार’ ने रांसी हॉर्स शो 2025 में शानदार प्रदर्शन कर सबका मन मोहा। प्रतियोगिता के दो-दाँत वर्ग में चैम्पियन स्टार ने बेहतरीन अंदाज़ के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद भी उसका प्रदर्शन लगातार प्रभावित करता रहा, और अपनी असाधारण बनावट, चाल और प्रस्तुति के दम पर उसने पूरे शो का सबसे प्रतिष्ठित खिताब ‘बेस्ट ऐनिमल ऑफ द शो’ भी अपने नाम किया। इस उपलब्धि ने न केवल चित्तौड़गढ़ का मान बढ़ाया है, बल्कि भारतीय अश्व-जगत में भी क्षेत्र की प्रतिष्ठा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई है। अश्वपालक जितेंद्र सिंह राठौड़ नाहरगढ़ और उनकी टीम लंबे समय से मारवाड़ी घोड़े की उत्कृष्ट नस्ल तैयार करने में जुटी है। राठौड़ ने बताया कि नाहरगढ़ स्टेट फार्म में देशभर से अश्व-प्रेमी पहुंचते हैं, और चैम्पियन स्टार की यह सफलता पारंपरिक एवं उभरते अश्वपालकों के लिए प्रेरणास्रोत बन रही है।