views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। कांग्रेस के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया का शपथ ग्रहण समारोह आगामी रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान प्रभारी रितिक मकवाना, पूर्व केबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना, रामलाल जाट, अशोक चांदना सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी शामिल होंगे।
शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया ने संगठन को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि आने वाले महीनों में होने वाले पंचायती राज और स्थानीय निकाय चुनावों में जीत दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी में चापलूसी का कोई स्थान नहीं होगा, संगठन में वही नेता और कार्यकर्ता शामिल किए जाएंगे जो वास्तविक रूप से पार्टी के लिए मेहनत करते हैं। आगामी दिनों में घोषित होने वाली संगठनात्मक कार्यकारिणी में भी इमानदारी और सक्रियता के आधार पर ही पद दिए जाएंगे।
पत्रकार वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया के साथ
पूर्व डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा, सुमंत सुहालका, एहसान पठान, ललित बोरीवाल, निर्मल जैन एवं अनिल सेठी मौजूद रहे।