views
60 यूनिट रक्त संग्रह, नि:शुल्क मोतियाबिंद परीक्षण से अनेक लाभान्वित
निंबाहेड़ा।
सेवा, परमार्थ और मानवता की भावना को समर्पित हितकारी सेवा संस्थान चित्तौड़गढ़ एवं एचडीएफसी बैंक निंबाहेड़ा के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी विद्यालय अरनिया जोशी में आयोजित रक्तदान शिविर एवं नि:शुल्क मोतियाबिंद नेत्र परीक्षण शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। शिविर में उत्साहपूर्ण सहभागिता के साथ कुल 60 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।शिविर में बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं एवं वरिष्ठ नागरिक पहुंचे। कई इच्छुक लोग हीमोग्लोबिन की कमी, उच्च रक्तचाप, शुगर, कम वजन आदि स्वास्थ्य कारणों से रक्तदान नहीं कर पाए, परंतु उन्होंने अगली बार स्वस्थ होकर रक्तदान करने का संकल्प लिया। श्री सांवलिया जी मेडिकल कॉलेज एवं ब्लड बैंक शिविर प्रभारी डॉ अखिलेश मीणा ने बताया कि एक यूनिट रक्त तीन लोगों का जीवन बचाने में सहायक होता है, क्योंकि इससे प्लाज़्मा, प्लेटलेट्स और रेड सेल्स अलग-अलग तैयार किए जाते हैं। रक्त का कोई कृत्रिम विकल्प न होने से प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति के लिए तीन माह में एक बार सुरक्षित रूप से रक्तदान करना जीवन रक्षक एवं स्वास्थ्यवर्धक है। शिविर में भंडारी नेत्र चिकित्सालय नीमच के सहयोग से मोतियाबिंद हेतु नेत्र परीक्षण किए गए तथा चिन्हित रोगियों को ऑपरेशन हेतु रेफर किया गया। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रवक्ता मानवेंद्र सिंह चौहान ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि हितकारी सेवा संस्थान द्वारा किया जा रहा यह जनकल्याण कार्य प्रेरणादायक है। रक्तदान और नि:शुल्क नेत्र परीक्षण जैसे सेवा प्रकल्प समाज को सशक्त और संवेदनशील बनाते हैं। युवाओं का उत्साह और समाज का सहयोग वास्तव में सराहनीय है। इसी दौरान संस्थान के सचिव सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है, यह मानवता की सर्वोच्च सेवा है। युवाओं ने भी रक्तदान को जीवनदान का उत्सव मानते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन एकल अभियान गतिविधि प्रमुख दिनेश कुमार भील, अंचल प्रशिक्षण प्रमुख गोपाल कच्छावा एवं संच प्रमुख प्रहलाद उपाध्याय के निर्देशन में किया गया। पंजीयन एवं जनजागरण में कुंदन चारण का सहयोग उल्लेखनीय रहा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री रोशन राठौर, वरिष्ठ समाजसेवी सागरमल जैन, मंडल महामंत्री भाजपा शैलेन्द्र पाटीदार , किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भैरूलाल धनगर, भाजपा पूर्वी मंडल मंत्री नागेंद्रपाल जीनगर, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष कैलाश सिंह झाला, शक्ति केंद्र संयोजक लालचंद जाट, पूर्व उपसरपंच कन्हैया लाल धाकड़, बूथ अध्यक्ष रोशन पुष्करना, बूथ अध्यक्ष कमलेश धाकड़, युवा मोर्चा मंडल मंत्री जितेंद्र पुष्करना, बूथ अध्यक्ष हरीश धाकड़, विद्युत विभाग सहायक अभियंता जसवंत चौधरी , कनिष्ट सहायक अभियंता मुनेश चौधरी , पंचायत समिति प्रगति प्रसार अधिकारी मनराज मीणा, ग्रामपंचायत अरनिया जोशी सचिव हेमलता कुम्हार, कृषि पर्यवेक्षक कमलेश यादव ,लोकेश धाकड़ पंडित मुकेश पुरोहित अध्यक्ष पालीवाल समाज , जिलाध्यक्षा रेखा पारख, उपाध्यक्ष नीलू शर्मा , सपना नाहर , कन्हैया लाल पालीवाल , पूर्व उपसरपंच किशन लाल धाकड़, श्याम लाल गोस्वामी, रमेश पुष्करणा, किशोर धाकड़ , शुभम पालीवाल , लोकेश दास वैष्णव , सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। अंत में संस्थान अध्यक्ष मधुसूदन पालीवाल ने सभी रक्तदाताओं, चिकित्सकों, एचडीएफसी बैंक टीम, एकल अभियान स्वयंसेवकों एवं प्रधानाचार्य दशरथ टांक एवं विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया और कहा कि संस्थान आगे भी जनसेवा के ऐसे कार्य नियमित रूप से करता रहेगा।