views
सीधा सवाल। कपासन। बार एसोसिएशन कपासन के सचिव ठाकुर प्रसाद व्यास के अनुसार बार एसोसिएशन कपासन की जनरल सभा की वार्षिक मीटिंग अध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें अधिवक्ता कल्याण कोष का गठन एवं न्यायेश्वर महादेव ट्रस्ट का गठन कर किया गया।एवं पंजीयन का अनुमोदन किया तथा बार कार्यकारणी के वर्ष 2026 के चुनाव बारह दिसंबर को कराए जाने का प्रस्ताव लिया गया।बैठक में मतदाता सूची हेतु एक स्क्रुटनिंग कमेटी का गठन किया गया। उक्त कमेटी के सदस्य चंद्र सिंह भंडारी,बालमुकुंद चास्टा एवं पवन शर्मा को नियुक्त किया गया। उक्त कमेटी नॉन प्रैक्टिशनर एडवोकेट्स एवं जिन्होंने एआईईबी पास नहीं की उन अधिवक्ताओं की जांच कर उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जाएगा। तथा स्क्रुटनिंग कर नई मतदाता सूची जारी की जाएगी। वर्ष 2026 के चुनाव कराने हेतु मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेश शर्मा तथा सहायक चुनाव अधिकारी भैरू शंकर गौड़ एवं आसिफ इकबाल को नियुक्त किया गया। इसके बाद बार अध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव ने अपना अंतिम अध्यक्ष भाषण दिया। इस दौरान बार उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राव,कोषाध्यक्ष संपत लाल सुथार,लाइब्रेरी अध्यक्ष हरिश्चंद्र तुलछिया,सह सचिव गौरव दाधीच और सभी वरिष्ठ एवं अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।अंत में सचिव ठाकुर प्रसाद व्यास ने कार्यकारिणी की ओर से बार एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया।