views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रावास में भारत रत्न और संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रावास संरक्षक विजय चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। विजय चौहान ने बाबा साहेब को पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने बाबा साहेब के जीवन संघर्षों और देश के लिए उनके योगदान को याद किया। उन्होंने कहा, बाबा साहेब ने हमें समानता और न्याय का मार्ग दिखाया है। एक छात्र के रूप में, उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके शिक्षित बनो के मूल मंत्र को अपनाएं और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर छात्रावास के छात्रों ने भी बाबा साहेब के विचारों पर प्रकाश डाला और उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में अभिषेक सालवी, लोकेश खटीक, प्राण कोली, केसरीमल मीना, किशन खटीक, रतन रैगर, दिलखुश गमेती, कन्हैया बैरवा, उषन, बबलू सालवी, विनोद नायक, परवीन कालबेलिया, सोनू नायक, नाथूराम मीणा, मुकेश मीणा, भगीरथ, कमलेश, दिनेश, बबलू, अभिमन्यु और गौरव रतन मीणा उपस्थित रहे।