views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भारत रत्न संविधान निर्माता भारत के आधारस्तंभ डॉ. बीआर अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को अंबेडकर विचार मंच व सर्व समाज द्वारा बाबा साहब को याद किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
संस्थापक संयोजक छगनलाल चावल व जिलाध्यक्ष सुरेश खोईवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि पूरे विश्व को आर्थिक एवं विभिन्न मुद्दों पर मजबूती के साथ विचार और नई दिशा देने वाले डॉ बीआर अंबेडकर की पुण्यतिथि पर चित्तौड़गढ़ जिले के सभी संगठनों ने मिलकर श्रद्धांजलि दी और श्रद्धापूर्वक याद किया। इस दौरान संविधान पार्क में संगठन के पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्यों ने पार्क की साफ सफाई कर संविधान पार्क को भी स्वच्छ किया।
इस अवसर पर छगन लाल चावला, सुरेश खोईवाल, हंसराज सालवी, नारायण लाल खटीक, दिनेश सालवी, रविन्द्र कुमार बैरवा, कमल मीणा, श्यामलाल आमेरिया, श्यामलाल बैरवा, सूरजमल बैरवा, कालू बैरवा, जगदीश सोलंकी, मेवा लाल खोईवाल, खेमराज मीणा, रतनलाल सालवी, प्यार चावला, चमन मीना, गणेशलाल खटीक, मेवा लाल बलाई, किशन लाल बलाई, पूरण मीणा, कन्हैया लाल माली आदि उपस्थित रहे।