views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से आज सैनिक स्कूल के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र स्कूल नंबर 1033 कर्नल (डॉ.) देव आनंद लोहमरोड़, तथा विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी मेजर सी श्रीकुमार ने औपचारिक शिष्टाचार भेंट की।
भेंट के दौरान कर्नल (डॉ.) लोहमरोड़ और मेजर श्रीकुमार ने मंत्री महोदय को सैनिक स्कूल में आयोजित होने वाले आगामी विजय दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पधारने का निमंत्रण सौंपा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए विद्यालय को अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। बैठक में सैनिक स्कूल की गौरवशाली परंपराओं, कैडेट्स के अनुशासन और प्रशिक्षण, शैक्षणिक उपलब्धियों तथा विद्यालय के विकास से संबंधित मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
मंत्री दिलावर ने सैनिक स्कूल के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे संस्थान देश के युवा वर्ग में राष्ट्रभक्ति, नेतृत्व और अनुशासन की भावना को मजबूत बनाते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार सैनिक स्कूलों के विकास में हरसंभव सहयोग प्रदान करती रहेगी। सैनिक स्कूल के लिए यह मुलाकात अत्यंत महत्वपूर्ण
मानी जा रही है और मंत्री द्वारा आमंत्रण स्वीकार किए जाने से विजय दिवस समारोह की गरिमा में उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना है।