views
सीधा सवाल। बेगूं। शहीद रूपाजी कृपाजी राजकीय महाविद्यालय, बेगूं में शनिवार को संविधान शिल्पी एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर विद्यार्थियों एवं ABVP कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगी और आकर्षक रंगोलियां बनाकर बाबा साहेब को नमन किया। रंगोलियों में सामाजिक न्याय, समानता, शिक्षा एवं संविधान की महत्ता जैसे संदेशों को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया, जिसने पूरे परिसर में जागरूकता और सम्मान का वातावरण निर्मित किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने डॉ. अंबेडकर के संघर्षशील जीवन, संविधान निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान तथा समाज में समान अवसर स्थापित करने के उनके संकल्प को याद किया। महाविद्यालय परिसर में मौजूद विद्यार्थियों और कार्यकर्ताओं ने संविधान के मूल्यों स्वतंत्रता, समता और बंधुता को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प भी लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के विचार आज भी समाज को दिशा देने वाले हैं और युवाओं को उनके संविधानिक आदर्शों को अपनाकर देश के निर्माण में योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर ABVP इकाई बेगूं के इकाई अध्यक्ष उमेश धाकड़, इकाई उपाध्यक्ष अनमोल धाकड़, इकाई सचिव ध्रुव जैन, हिमांशु धाकड़, नारायण खटीक, पूरण दमामी, सह सचिव ओमप्रकाश धाकड़, नगर मंत्री अंतिमा जांगिड, रिंकू शर्मा, नीलम धाकड़, प्रिंसी कोठारी, विशाल गुर्जर, सुमित सहित अभाविप के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।